कुरुक्षेत्र(दर्शन कैत)। सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात लाडवा का नाम रोशन करने वाले साहिल सैनी के परिजनों को बधाई देने वालो का तांता लग गया है। लाडवा नगरपालिका अध्यक्षा साक्षी खुराना भी उसके पिता को बधाई देने पहुंची। दरअसल बड़े-बड़े शहरों में ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्र में भी होनहार बच्चों की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें तराशने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए। आपको बतादें ऐसा ही काम एक गांव टाटका के बुध राम ने कर दिखाया है। टाटका निवासी बुधराम ना केवल कम पढ़ा लिखा है, बल्कि मोटरसाइकिलों की रिपयेरिंग का कार्य करता है, लेकिन बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने तथा उनकी काबिलयत को बाहर लाने में उन्होंने न केवल जी तोड़ मेहनत की, बल्कि उनको अच्छी शिक्षा भी दिलाई।
यही कारण है कि आज उसका बड़ा बेटा साहिल कुमार लैफटिनेंट के पद पर विराजमान हो चुका है। लेफ्टिनेंट साहिल के पिता बुधराम ने बताया कि जनवरी 2019 में सेना की ट्रेनिंग के लिए देहरादून आई.एम.ए. ट्रेनिंग सेंटर गया था करीब डेढ़ साल की ट्रेनिंग के बाद उसके बेटे को शनिवार को लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात किया गया। जिसकी उसे बेहद खुशी है। बतादे लेफ्टिनेंट साहिल कुमार ने बारहवीं कक्षा तक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में ही शिक्षा ग्रहण की है। साहिल आठवीं कक्षा तक गांव में ही खुले निजी स्कूल में पढ़े तथा नौंवी से 12 वी कक्षा गांव निवारसी के नवोदय स्कूल में शिक्षा ग्रहण की है। बारहवीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिट द्वारा उन्होंने अपनी स्नातक की परीक्षा पूरी कर सी.डी.एस. का पेपर दिया था। इस परीक्षा में देशभर से करीब 9 लाख बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें साहिल कुमार ने 18 वां रेंक प्राप्त किया। साहिल सहित 40 बच्चों को सेना के लिए चुना गया है।
Published By: Pooja Saini