गाजियाबाद [ जे पी मौर्या ] अगले एक सप्ताह तक कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और बढ़ाई जाएगी 20 अप्रैल तक हर कस्बे हर थाने हर जिले हर राज्य को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा
जो अग्नि परीक्षा में सफल हो गया हॉटस्पॉट नहीं बनने देंगे वहां से 20 अप्रैल से कुछ अनुमति सशर्त दी जाएंगी ।
कल इस बारे में सरकार की ओर से विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी
गरीबों व जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर बनाई गाइडलाइन ।
देश में राशन से लेकर दवा तक पर्याप्त भंडार
भारत में अभी तक एक लाख से ज्यादा बेड की व्यवस्था 600 से अधिक अस्पताल सिर्फ कोविड के इलाज के लिए काम कर रहे हैं
सीमित संसाधनों के बीच भारत के वैज्ञानिक व युवा कोरोना वैक्सीन बनाने का बीड़ा उठाएं
7 बातों में बांधा सबका साथ
1. घर के बुजुर्गों की अतिरिक्त देखभाल करना है
2. लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस की लक्ष्मण रेखा का पालन करे
मास्क का उपयोग करें
3. इम्युनिटी बढ़ाने के लिये आयुर्वेद के सुझाव गर्म पानी, काढा पिये
4. आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाऊनलोड करे
5.. जितना हो सके उतना गरीब परिवारों की मदद करे
6.. उधोग या साथ मे काम करने वाले लोगो को नोकरी से ना निकाले
7.. कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करें