यमुनानगर(सुमित ओबरॉय)। यमुनानगर में खबर का असर हुआ है। आपको बतादें कल जिस तरह सब्ज़ी मंडी में नियमों की अवेहलना की जा रही थी, वही आज प्रशासन सब्जी मंडी में जुटने वाली भीड़ को लेकर काफी सख्त नजर आई है। पुलिस की टीम के साथ मंडी में प्रशासन ने मास्क न पहनने वालो के चालान भी काटे। बतादें लोडिंग करने वाले वाहनों को भी मंडी से बाहर किया गया है, साथ ही वहां रेहडी वालों को भी हटाया गया है। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट ओम प्रकाश ने बताया कि कोविड 19 को देखते हुए सब्जी मंडी में नियमों की अवेहलना की जा रही थी। जिसको लेकर आज यहाँ चालान भी काटे गए है और सभी से बार बार अपील की जा रही है कि नियमों का पालन करें यदि नियमों का पालन नही करेंगे तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।फिलहाल देखना होगा कि लोग कब तक प्रशासन और सरकार के बनाएं नियमों को मानते है।
Published By: Pooja Saini