कुरुक्षेत्र(दर्शन कैत)। कोरोना वायरस के बचाव के लिए पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पुरी निष्ठा से कर रहे। लोगों में संक्रमण ना फैले इसके लिए वह सड़को पर अपनी टीम के साथ तैनात है, ताकि कही भीड़ ना जमा हो और ना ही लोग बेवजह बाहर निकले। साथ ही ऐसे ही सफाईकर्मी इस महामारी में अपना पूरा योगदान देते नजर आ रहे है। वह रोजाना गली गली, शहर शहर जाकर सफाई करते है। ताकि गंदगी के कारण किसी को इस बीमारी से गुजरना पड़ा। इसी के चलते कुरुक्षेत्र के विधायक सुभाष सुधा ने कोरोना वायरस के युद्ध में योद्धा की भुमिका निभा रहे पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी का पुष्प वर्षा कर उनका मान सम्मान बढ़ाया। उन्होंने फुलों की माला पहनाकर योद्धाओं का होंसला बढ़ाया ताकि यह योद्धा ओर अधिक ताकत से कोरोना वायरस के युद्ध में अपनी ताकत दिखा सके। सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार लॉकडाउन किया गया। इस लॉकडाउन के चलते लोगों को घरों तक ही सीमित रहने की बार-बार अपील की गई ताकि कोरोना वायरस से बचाव हो सके और इसकी चेन को तोड़ा जा सके, ताकि इस ताकत से कोरोना वायरस को हराकर फिर से जीवन को सुगम बना सके।
Published By: Pooja Saini