पंचकूला(विजेश शर्मा)। पुलिस ने संदिग्ध हालात में तीन व्यक्तियों को काबू किया है। एक को बरवाला बस स्टैंड से औक बाकि दो को टोल प्लाज के नजदीक से काबू किया है। फिलहाल पुलिस ने तीनों को सेक्टर-6 के अस्पताल में भर्ती करवाया है। साथ ही तीनों की कोरोना जांच के लिए भी आवेदन किया गया है।
संदिग्ध हालात में हाइवे पर घूम रहे तीन व्यक्ति चढ़े पुलिस के हत्थे ! पुलिस ने किया ये काम !||Bharat9
Published By: Pooja Saini