जम्मू : (ब्यूरो) कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा का पार्थिव शरीर श्रीनगर से देर रात जयपुर पहुंचेगा। मंगलवार सुबह जयपुर में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद के तहेरे भाई ने बताया कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।
मूलरूप से जिले के गांव परवाना निवासी जिला भूमि संरक्षक अधिकारी रहे शंभूदत्त शर्मा के छोटे बेटे कर्नल आशुतोष शर्मा आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को शहीद हो गए थे। अपने लाल के शहीद होने की जैसे ही सूचना परवाना के ग्रामीणों को मिली तो हर आंखें नम हो गई।
शहीद कर्नल के तहेरे भाई सोनू पाठक ने बताया कि सोमवार देर रात उनका पार्थिव शरीर जयपुर पहुंचेगा। यहां मंगलवार सुबह नौ बजे आर्मी कैंट में शहीद कर्नल को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी जाएगी। सोमवार को जयपुर में दिन भर कई मंत्रियों ने उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।
सोनू पाठक के अनुसार शहीद कर्नल के अंतिम दर्शन करने के लिए परवाना के ग्रामीण और उनके परिवार के लोग बेताब हैं। वह वीडियो कॉलिंग करके अपने भाई के अंतिम दर्शन ग्रामीणों को कराएंगे। परवाना के ग्रामीणों में गम के साथ गुस्सा भी नजर आ रहा है।
डीएम रविन्द्र कुमार ने शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के जयपुर पहुंचे तहेरे भाई सोनू पाठक से फोन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि पूरा जिला प्रशासन परिवार के साथ है। परिवार की पूरी मदद की जाएगी।