वाट्सएप पर करते थे तस्करी की डील, 600 ग्राम अफीम समेत दो गिरफ़्तार !
होशियारपुर, (ब्यूरो): । अफीम की तस्करी के मामले में थाना सिटी की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान अवरार अहमद व डालचंद, यूपी के गांव चांदपुर, थाना बसोली, जिला बदायूं के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों से 600 ग्राम अफीम बरामद की है।
आरोपित वाट्सएप के जरिए डील करते थे व पैरेंट आनलाइन लेते थे। गत दिवस जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो उन्होंने धोबीधाट पर ट्रैप लगाकर आरोपितों को काबू कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वाट्सएप पर करते थे तस्करी की डील, 600 ग्राम अफीम समेत दो गिरफ़्तार !
