• वन विभाग की छापेमारी में मिली लाखों की लकड़ी
• अवैध रूप से लाकर रखी गई थी लकड़ी
• विभाग के कर्मचारियों ने तीनों भाइयों को किया गिरफ्तार
• आरोपियों पर वन विभाग की जमीन पर कब्जे का भी आरोप
गरियाबंद(रमेश कुमार सोनी)। गरियाबंद के संबलपुर में वन विभाग के कर्मचारियों ने तीन भाइयों के मकान पर छापेमारी कर वहां से लाखों रुपये की कीमत की लकड़ी बरामद की है। इसे लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपियों कृष्णा कुमार, शंकर दयाल पांडे और दिन दयाल पांडे ने गैर कानूनी रूप से वन विभाग की लकड़ी को अपने घर पर रखा हुआ था। बरामद ही लकड़ी की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। फिलहाल विभाग ने तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। आरोप है कि तीनों भाइयों ने वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर अपना मकान बनाया हुआ है।
वन विभाग ने तीन भाइयों के घर पर की छापेमारी ! मिला लाखों की कीमत का ये सामान !आप भी देखिए !||Bharat9
Published By: Pooja Saini