जौनपुर : (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एके-47 लेकर दारोगा का टिक टॉक वीडियो बनाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब जौनपुर जिले में भी एक दारोगा का टिक टॉक वीडियो सामने आया है। इस वी़डियो में दारोगा अपनी कुर्सी पर बैठे हुए है और एक लड़की उनके बगल में खड़े होकर डांस करते हुए गाना गा रही है ।
पुलिस चौकी में सपना चौधरी के गाने पर डांस
मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र के बजरंगनगर चौकी का है। जहां चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद पर टिक टॉक वीडियो बनाने का इतना खुमार चढा कि वह भूल गए कि यह पुलिस चौकी है। सच्चिदानंद अपनी कुर्सी पर चश्मा लगाकर बैठे हुए हैं। इसी दौरान एक लड़की उनके बगल में आती है और हरियाणवी गीत रपट लिख लो न दारोगा जी पर नाचते हुए वीडियो बनाती है। वीडियो में वह मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं।
एएसपी संजय कुमार ने कार्रवाई की कही बात
वायरल वीडियो के बारे में चौकी इंचार्ज कहना है कि लड़की के काफी अनुनय विनय पर यह भूल हो गई है। अब उन्हे इसका खेद है। वहीं एएसपी संजय कुमार का कहना है कि मामले पर कार्रवाई की जाएगी।