बाराबंकी उत्तर प्रदेश (दीपक सिंह) देश भर में फैले कोरोना वायरस (covid19) महामारी के प्रकोप को देखते हुए जारी लॉक डाउन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से 26 अप्रैल के दिन समाज में विभिन्न मत, पंथ, संप्रदाय व संघ कार्यकर्ता अपने घरों में प्रातः हवन करें ऐसा आवाहन किया गया था।
अक्षय तृतीया (26 अप्रैल) के शुभ मुहूर्त में समाज के लोगों व विभिन्न मत, पंथ, संप्रदाय से जुडे़ हुये एवं संघ के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रातः 7 से 11 बजे के बीच हवन पूजन किया गया। हवन का मुख्य उद्देश्य इसके द्वारा पयार्यवरण को शुद्ध करना एवं देश तथा समूचे विश्व को कोरोना वायरस महामारी से जल्द से जल्द कोरोना वायरस से मुक्ति मिले इसके लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व में प्रचारक रहे 95 वर्षीय पंडित कल्प नारायण पाण्डेय अस्वस्थ होते हुए भी हवन किया है. विभाग संघ चालक गंगा बख्श, जिला प्रचारक इन्द्र पाल, जिला कार्यवाहक वीरेन्द्र, पवन मिश्रा, वेद प्रकाश, विजय अग्रवाल, सरदार नरेंद्र सिंह, विवेक पाण्डेय, श्याम लाल, लक्ष्मी शंकर, संजय सिंह, आदि हजारों परिवार में हवन पूजन का आयोजन हुआ..