गाजियाबाद : (नौशाद अली) विजयनगर,लॉक डाउन में शराब बंदी का फैसला लिया गया था। जिसे अब हरि झंडी दिखा दी गई है। मंगलवार से शराब के शौकीन लोग जमकर शराब की खरीदारी कर रहे है। इस दौरान व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग का अहम रोल रहा है।इसी कड़ी में आबकारी विभाग इंस्पेक्टर आशीष पांडे ने विजयनगर क्षेत्र सम्राट चौक , मवई,बाईपास,क्रासिंग रिपब्लिक, ओर तिगरी गोल चक्कर आदि स्थित सभी देशी ,विदेशी व बियर के ठेकों का जायजा लिया। जिसमे उन्होंने दुकानों पर मौजूद खरीदारों से भी बात की जहा उचित रेट पर शराब बिक्री होते पाया गया। उन्होंने ठेकों पर मौजूद सेल्समेनों को भी एक्स्ट्रा पैसे न लेने के निर्देश दिए और खरीदारों से सयंम रखने की बात कही।
लॉकडाउन : गाजियाबाद में उचित रेट पर बेची जा रही है शराब
