सुंदरनगर(नितेश सैनी)। कोरोना महामारी के चलते हिमाचल में लगाए गएकर्फ्यू का असर अब बेजुबान जानवरों पर भी पड़ना शुरू हो गया है। सुंदरनगर गौ सदन में मौजूद गौवंश में जहां पहले किसान और बागबान हरे चारे की व्यवस्था करते थे वहीं अब कर्फ्यू लगने से गौ सदन में हरा चारा देखने को भी नहीं मिल रहा है।इसलिए मजबूरी में गौ सदन संचालकों को केवल तूड़ी से ही गुजारा चलाना पड़ रहा है।
इसे लेकर स्थानीय विधायक राकेश जंबाल और एसडीएम राहुल चौहान ने गौ सदन कादौरा कर जल्द ही फीड और दूसरा सामान सदन को दिलाने का आश्वासन दिया। आपको बतादें वहीं सदन के प्रधान अमरजीत सिंह ने भी स्थानीय लोगों से गौ सदन में चारा दान करने की अपील की है।