गरियाबंद(रमेश कुमार सोनी)। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सरकार सहित आम जनता के माथे पर एक बार फिर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं, देश भर में पिछले 20 दिनों से लॉकडाउन जारी है, ऐसे में प्रदेश के कोने-कोने तक इस लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस भी अहम भूमिका निभा रही है। आपको बात दें पिछले एक-दो दिनों में छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़त देखने को मिली है, वहीं छत्तीसगढ़ से लगते राज्यों में भी कोरोना के मामलों में तेज़ी से इजाफा देखने को मिला है। लॉकडाउन के चलते राज्यों की सीमाओं को भी पुलिस ने सील कर दिया है और लगातार वहां पर पुलिस के जवान मुस्तैद किए गए हैं ताकि लोग इन सीमाओं को पार कर राज्य में प्रवेश न कर सके।
गरियाबंद जिले और ओडिशा सीमा के अंतिम छोर में बसे इलाकों से चार-पांच किलोमीटर की दूरी पर ओडिशा में कोरोना पॉजिटिव केस के मिलने से इन इलाकों पर भी कड़ी नजर पुलिस बनाए हुए हैं, इसका मुआयना करने खुद गरियाबंद एएसपी सुखनंदन राठौर जिले के अंतिम छोर में बसे अमलीपदर थाना पहुंचे और सीमावर्ती इलाकों का मुआयना भी किया। इस दौरान उन्होंने अमलीपदर थाना प्रभारी और तमाम पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए की किस तरह से इसका पालन करवाया जाना है….
Published By: Pooja Saini