• विधायक नरेंद्र गुप्ता ने की राशन के डिपो पर छापेमारी
• राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर की कार्रवाई
• डिपो होल्डर की दुकान से सरकारी बोर्ड नदारद मिला
फरीदाबाद(प्रवीण शर्मा)। लॉकडाउन में लोगों को राशन को लेकर किसी परेशानी का सामना ना करने से बचाने के लिए सरकार की ओर से राशन डिपो से लोगों को राशन देने के काम में तेजी लाई गई है, लेकिन इसके बावजूद कुछ डिपो होल्डर धांधली करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में लोगों की शिकायत मिलने पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने प्रेम नगर के डिपो होल्डर के यहां छापेमारी की। इस दौरान डिपो होल्डर की दुकान पर सरकारी बोर्ड ना लगे होने और डिपो बंद होने पर विधायक ने डिपो होल्डर को कड़ी फटकार लताते हुए गरीबों को समय पर राशन ना देने वाले डिपो होल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा।
इस दौरान डिपो होल्डर विधायक को स्पष्टीकरण देते नजर आए, लेकिन विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अधिकारियों व डिपो होल्डर को सख्त चेतावनी दी कि सरकार के पास राशन की कोई कमी नहीं है इसलिए जरा भी कोताही बरती गई तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें। विधायक ने डिपो होल्डर को यह भी आदेश दिए कि जितना भी गेहूं कम पड़ रहा है संबंधित अधिकारियों के जरिए वह राशन डिपो में मुहैया करवाएं और जनता को वितरित करें क्योंकि सरकार द्वारा मार्च और अप्रैल दोनों माह का राशन मुहैया कराया गया है।
राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत ! डिपो पर पहुंचे विधायक ! फिर देखिए क्या हुआ ?||Bharat9