भारत 9 डेस्क। कोरोना वायरस के चलते आए दिन मरीजों की वृद्धी बढ़ती ही जा रही है। देश हो या प्रदेश हर जगह कोरोना की दहशत फैलती जा रही है। ऐसे में सरकार द्वारा लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन का भी समय खत्म होने पर है। ऐसे में कोरोना के मरीज कम होने के बजाय और वृद्धि दिन प्रतिदिन हो रही है। आपको बतादें राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मुंबई के धारावी में 5 और कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के मुताबिक धारावी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 22 हो गई है।
Published By: Pooja Saini