उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 10वीं कक्षा की टॉपर को फोन करके दी बधाई
हमारी होनहार बेटियों पर हरियाणा को गर्व – दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ (ब्यूरो):- उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने 10वीं कक्षा में 500 में से 500 अंक लेकर टॉप करने वाली हिसार की ऋषिता की उपलब्धि पर फोन कर उनके परिवार को बधाई दी। उपमुख्यमंत्री ने ऋषिता के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारी होनहार बेटियों पर हरियाणा को गर्व है।
युवाओं के चहिते दुष्यंत चौटाला ने बढ़ाया छात्रा का उत्साह!
