गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल
नई दिल्ली(ब्यूरो):- देशभर में इन दिनों मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है। देश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों की अगर हम बात करे तो में इन दिनों हर जगह ज़ोरदार बारिश हो रही है। खास कर मुंबई और गुजरात में भारी बारिश के चलते लोगों का हाल बेहाल है। मुंबई में आज एक बार फिर से हाई टाइड को लेकर अलर्ट जारी किया गयाहै। वही गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ में मॉनसून अपने पूरे जोर पर है, जिससे इस क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं, महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर तेज बारिश होने की आशंका है।
ताजा अपडेट्स से भी जुड़े :-
मुंबई में आज एक बार फिर से हाई टाइड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दोपहर करीब 3 बजे समुद्र में 4.26 मीटर तक की ऊंची लहरी उठ सकती है. महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और कोंकण तटीय क्षेत्र के अन्य जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हुई, जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव की समस्या सामने से लोग जूझ रहे है। साथ ही सड़कों पर चलने वाले राहगीरों भी जलभराव की समस्या का सामना कर रहे है।
मुंबई में आज फिर हाई टाइड की चेतावनी,अलर्ट जारी…
