नई दिल्ली(भारत 9 ब्यूरो)। देश और प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है….आपको बतादें महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है…वहीं सरकार के अनुसार, कोविड-19 से देश में अबतक 5,598 लोगों की जान जा चूकी है….1,98,706 लोग इस वायरस की चपेट में है….खास बात ये है कि 95,527 लोग ठीक हो चुके हैं…..पिछले 24 घंटे में 8,171 नए केस सामने आए हैं जबकि 204 लोगों की मौत हुई है….
Published By: Pooja Saini