अंबाला, (कृष्ण बाली)! मरकज के जमातियों के कारण हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव पीड़ितों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर अब गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज गंभीर हो गए है…अनिल विज ने सख्त लहजे में सभी जमातियों को चेतावनी देते हुए कहा कि मरकज से आए जमाती खुद सरकार के सामने आ जाए….विज ने कहा कि यदि वे सामने नहीं आते तो सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…इतना ही नहीं विज ने ये भी कहा कि एक मार्च के बाद मरकज से लौटे सभी जमातियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा…
साइबर सिटी के लोगों ने इस अंदाज में किया सफाईकर्मियों का स्वागत !आप भी देखिए !