भोपाल : (ब्यूरो) मथुरा में मध्यप्रदेश के चार मजदूरों की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएम ने मृत मजदूरों के पार्थिव देह को प्रदेश लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अपने ट्वीट में कहा है – ‘मथुरा से एक हृदय विदारक घटना का समाचार मिला। प्रदेश के चार श्रमिकों की मृत्यु हो गई है और दो श्रमिक घायल हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर उनके पार्थिव देहों को प्रदेश लाने का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। घायलों को उचित उपचार मिले, इसके लिए उन्हें भी जल्द से जल्द प्रदेश ला कर इलाज का इंतजाम किया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को संबल के तहत चार-चार लाख रुपए दिए जायेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, ऐसी प्रार्थना है।’
मथुरा में मजदूरों की मौत पर सीएम दुखी, आर्थिक सहायता की घोषणा
