कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों के लोग दहशत में जी रहे हैं। दुनियाभर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस के 30 लाख 64 हजार 255 केस सामने आ चुके हैं। जबकि, 2 लाख 11 हजार 537 लोगों की मौत हो चुकी है और 9 लाख 22 हजार 387 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस को रोकने के लिए अनेकों देश में लॉकडाउन जारी है। ताकि कोरोना वायरस को हराया जा सके। लेकिन लोगों के जहन में यह बात भी चल रही है कि इस खतरनाक वायरस से कब मुक्ति मिलेगी और कब लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म होगा? लोगों के इन सवलों के बीच कुछ राहत भरी खबर सामने आयी है जिसमें बताया गया है कि किस देश में कब कोरोना वायरस का खात्मा होगा। खबरों की मानें तो यह उम्मीद सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रिवेन डाटा एनालिसिस के जरिए दी है। शोधकर्ताओं का दावा- भारत में 26 जुलाई को पूरी तरह से खत्म होगा कोरोना वायरस सिंगापुर के शोधकर्ताओं के मुताबिक, भारत में 26 जुलाई तक कोरोना वायरस का 100 प्रतिशत खात्मा हो जाएगा। वहीं विश्व में 9 दिसंबर तक कोरोना वायरस का 100 प्रतिशत खात्मा होगा। चलिए जानें हैं भारत समेत अन्य देशों में 100 प्रतिशत कोरोना वायरस का खात्मा कब तक हो पाएगा?