नई दिल्ली(भारत 9 ब्यूरो)। तेजी से बढ़ रहे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 377 हो गई है जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 हो गई है। जानकारी के लिए बतादे 15 अप्रैल सुबह 8 बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 9,756 थी और 1,306 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार शाम से अब तक मरने वालों की संख्या में 29 का इजाफा हुआ है। इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि 20 अप्रैल तक हर जिले, कस्बे और थाने को जांचा-परखा जाएगा।
Published By: Pooja Saini