दिल्ली(डेस्क)। कोरोना का कहर देश में इस कदर फैल गया है जिसके चलते देश में कोरोना पीड़ितों की तादाद नौ हजार के पार पहुंच गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मरीजों की संख्या 9152 जबकि मृतकों की संख्या 308 तक पहुंच गई है। आपको बतादे पिछले 24 घंटों में 35 लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि 705 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। जानकारी के लिए बतादें 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने से पूर्व की संख्या देश में 606 थी तथा 25 मार्च के इसमें 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। 12 अप्रैल को कोरोना मरीजों की संख्या 8447 तक पहुंच गई है लेकिन दैनिक वृद्धि दर 17 फीसदी से घटकर 12.4% की करीब है।
Published By: Pooja Saini