दिल्ली(भारत 9 ब्यूरो)। दुनिया में कोरोना के कहर का असर इस कदर बढ़ रहा है, जिसके कारण मौत और संक्रमण का आंकड़ा कम होने के बजाय आए दिन बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलो में कमी देखी जा रही है, जो संकट के इस घड़ी में किसी राहत से कम नहीं है। आपको जानकारी के लिए बतादें पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 543 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 28 मौतें हुई हैं। हालांकि, कोरोना वायरस के प्रसार में गिरावट के रुझान देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14378 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 480 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल 14378 मामलों में से 11906 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 1991 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
Published By: Pooja Saini