नई दिल्ली(भारत 9 ब्यूरो)। राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सोमवार को घरेलू उड़ानों की शुरुआत हुई। आज सुबह 4.45 बजे यहां से महाराष्ट्र के पुणे के लिए पहली उड़ान रवाना हुई। सोमवार सुबह 7.45 बजे गुजरात के अहमदाबाद में पहली घरेलू उड़ान लैंड करेगी। पूरी सतर्कता व एहतियात के साथ लंबे लॉकडाउन के बाद सोमवार को घरेलू विमानों की शुरुआत हुई। दिल्ली-भुवनेश्वर विस्तारा फ्लाइट में सवार यात्रियों ने अपनी सुरक्षा के लिए फेस शील्ड का इस्तेमाल किया। आपको बतादे कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को ऐलान किया था कि 25 मई से देशभर में घरेलू विमानों की शुरुआत हो जाएगी।
नॉवेल कोरोना वायरस के कारण भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है। इसके तहत तमाम घरेलू विमानों को भी रोक दिया गया था। वहीं ऐलान के बाद एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने गुरुवार को सभी एयरपोर्ट के लिए एसओपी (SOP) जारी कर दिया। SOPs के अनुसार, एयरपोर्ट को हर तरह की तैयारी के लिए पहले ही आगाह कर दिया गया। इसमें कहा गया कि यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था इस तरह सुनिश्चित कराई जाए ताकि शारीरिक दूरी का पालन हो सके। इसके लिए यात्रियों के बीच एक कुर्सी रखी गई जिसपर उचित तरीके से मार्कर/टेप आदि लगाया गया।
Published By: Pooja Saini