नई दिल्ली(भारत 9 ब्यूरो)। एक तरफ कोरोना ने पूरे देश में घर कर लिया है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले अब तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और हर रोज रिकॉर्ड तोड़ते दिखाई देते नजर आ रहे है। इस बीच अटकलें लगाई जा रही थीं कि सख्ती के लिए एक बार फिर लॉकडाउन को लगाया जा सकता है। शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन को नहीं बढ़ाया जाएगा। बता दें कि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में रोज एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कल 1800 से ज्यादा रिकॉर्ड केस आए, ऐसे में जिस तरह से वायरस फैल रहा है, लोगों के मन में सवाल था कि क्या सख्ती को बढ़ाया जाएगा, इस बीच सत्येंद्र जैन ने इन अटकलों को खत्म किया है। अबतक 1085 लोगों की मौत हो चुकी है, पिछले दिन ही 1877 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली सरकार के अनुमान के मुताबिक, इसी रफ्तार से राजधानी में जुलाई तक पांच लाख केस हो सकते है।
Published By: Pooja Saini