बाराबंकी, यूपी (दीपक सिंह) जनपद के तेज तर्रार जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट राजीव कुमार शुक्ला ने क्षेत्राधिकारी पवन गौतम के साथ थाना टिकैतनगर के अन्तर्गत सुखीपुर चौकी के निकट खेतासराय व इरशाद नगर घाघरा उस पार बांसगांव में छापा मारकर लगभग 1 कुंतल अबैध कच्ची शराब बरामद किया और कई कुंतल लहन नष्ट किया गया. वही मौके से शराब बनाने वाले शराब माफिया भागने में सफल रहे प्रशासन के इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है.
उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला ने बताया की बाराबंकी डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह के निर्देश पर आज सुखीपुर चौकी क्षेत्र में खेतासराय इरशाद नगर बांसगांव में छापा मारा गया जिसमे भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है और लहन को भी नष्ट किया गया है सभी को मिलावटी अबैध कच्ची शराब ना बनाने के लिए सभी को हिदायत भी दिया गया है इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी पवन गौतम, टिकैतनगर कोतवाल बृजेश कुमार वर्मा, सुखीपुर चौकी प्रभारी कन्हैया कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल विकास वर्मा एव अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।