बाराबंकी { दीपक सिंह } यूपी के बाराबंकी में कोरोना वायरस से निपटने के लिए बाराबंकी जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. जिला प्रशासन द्वारा दिन-रात प्रभावशाली कार्य एवं जनपद में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए हर निर्णायक कदम तत्परता के साथ उठाए जा रहे हैं I
इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में ग्राम ककरहिया जेब्रा पार्क के निकट अस्थाई रूप से आवासित घुमंतू मजदूर, निर्बलवर्ग के नागरिकों को SDM व अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया और भोजन के साथ ही स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु EO नगर पंचायत को अविलंब कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।