यूएई और श्रीलंका के बाद अब न्यूजीलैंड ने आईपीएल को आयोजन कराने का दिया प्रस्ताव
नई दिल्ली( ब्यूरो) :- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन जल्द हो इसके लिए आईपीएल को क्रिकेट बोर्ड से प्रस्ताव आया है.. और जल्द ही फैसला करने की मांग भी की है..साथ ही मांग भी की है कि इसे भारत में कराया जाए या फिर इसे विदेश में शिफ्ट किया जाए.. लेकिन इस पर अभी फैसला होना अभी बाकी है बीसीसीआई के पास पहले से दो विदेशी बोर्ड द्वारा टूर्नामेंट के आयोजन का प्रस्ताव पहुंच चूका है.. और अब एक और विदेशी बोर्ड ने इसे अपने यहां कराने का प्रस्ताव दिया है।
वही पीटीआइ से बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया, “टूर्नामेंट को भारत में कराना पहली पसंद है लेकिन ऐसा करना सुरक्षित नहीं हुआ तो हमें इसका आयोजन विदेश में कराने के विकल्प पर विचार करना होगा। यूएई और श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड ने आईपीएल को आयोजन कराने का प्रस्ताव दिया है।” उन्होंने कहा खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे बड़ी और पहली प्रथमिकता है। इसको लेकर किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”
बड़े क्रिकेट बोर्ड से आया IPL को करवाने का प्रस्ताव,BCCI क्या लेगी फैसला??
