आढ़तियों को दिया आश्वाशन, उनकी हर समस्या का करवाएंगे समाधान
कर्मचारी को गेहूं का उठान नहीं करवाने पर लगाई डांट,कहा जल्द करवाओ उठान
नारनौंद ( हरकेश जांगड़ा ) :- नारनौंद के बास अनाज मंडी में खराब हुए हजारों क्विंटल गेहूं की जांच के लिए फूड सप्लाई विभाग के डायरेक्टर चंद्रशेखर खरे ने दोनों अनाज मंडियों का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने नारनौंद मार्केट कमेटी कार्यालय में सभी आढ़तियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। आज फूड सप्लाई विभाग के डायरेक्टर चंद्रशेखर खरे, जींद के डीएफएससी राजेश कुमार, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव व अन्य अधिकारियों के साथ नारनौंद व बास अनाज मंडियों का दौरा किया। वहां पर उन्होंने आढ़तियों से बातचीत की। जिसमें आढ़तियों ने कहा कि साहब हम तो मारे गए, नारनौंद अनाज मंडी में करीब 14 हजार क्विंटल और बास अनाज मंडी में लगभग 8 हजार क्विंटल गेहूं गल सड़ कर खराब हो गया। फूड सप्लाई विभाग के डायरेक्टर चंद्रशेखर खरे ने कहां की नारनौद अनाज मंडी में काफी गेहूं खराब हो गई थी हम उसकी जांच करने के लिए आए हैं।
फूड सप्लाई के डायरेक्टर ने किया नारनौंद व बास अनाज मंडी का निरीक्षण..
