• कोरोना से बचाव के लिए छात्रों की अनूठी मिसाल
• पॉलिटेक्निक के छात्रों ने बनाया सेनेटाइजर चैंबर
• एक चैंबर बनाने पर आई 14 हजार की लागत
• जिला पुलिस मुख्यालय में रखवाया गया चैंबर
• एसपी, डीसी, अस्पताल और नगर पालिका को दिए जाएंगे चैंबर
झज्जर(प्रवीण कुमार)। एक ओर जहां पूरी दुनिया के देश अपने-अपने स्तर पर कोरोना से बचाव का तरीका इजाद करने में लगे है। वहीं, झज्जर पॉलिटेक्निक की मेकेनिकल ट्रेड के छात्रों ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम करने का आसान तरीका खोज निकाला है। झज्जर पॉलिटेक्निक के छात्रों ने एक ऐसे सेनेटाइजर चैंबर का निर्माण किया है, जिसमें से निकलने वाला हर व्यक्ति पूरी तरह से सेनेटाइज हो जाएगा। पॉलिटेक्निक के छात्रों की ओर से बनाए गए पहले सेनेटाइजर चैंबर को पुलिस मुख्यालय को डोनेट किया गया है।
पॉलिटेक्निटक ट्रेड के एचओडी दिगपाल सिंह ने बताया कि अभी वे कुल पांच सेनेटाइजर चैंबर बनाएंगे, जिन्हें एसपी, डीसी, अस्पताल और नगर निगम में लगाने के लिए दिया जाएगा। इसके बाद मंडियों के लिए भी यदि डिमांड आती है तो वे उन्हें भी ऐसे चैंबर बनाकर देंगे। डीएसपी रणबीर सिंह ने भी छात्रों की इस पहल का स्वागत करते हुए उनकी ओर से दिए गए सेनेटाइजर चैंबर को अपने कार्लायल के बाहर लगवा दिया है, जिससे वहां आने-जाने वाले लोगों और पुलिस कर्मियों की आवाजाही में कोई खतरा ना हो।
पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट्स ने निकाला कोरोना से बचाव का तरीका ! आप भी देखिए कैसे होगा बचाव ?||Bharat9
Published BY: Pooja Saini