स्थानीय लोग काफी समय से कर रहे थे प्राथमिक विद्यालय की मांग।
सुंदरनगर (नितेश सैनी) :- विधायक राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की कांगू पंचायत के देहवी गांव में पिछले लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग पर प्राथमिक विद्यालय भवन का शिलान्यास किया गया। इस भवन को बनाने के लिये स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने अपनी विधायक निधि से पांच लाख रुपए दिए। इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा की पूर्व की कांग्रेस सरकार में रहे विधायक स्कूल से वोट लेने और मतदान केंद्र खोलने तक ही सीमित रहे, उन्होंने अगर पिछले कार्यकाल में इस स्कूल की और ध्यान दिया होता तो आज इस स्कूल का अपना भवन होता, लेकिन जब से जयराम ठाकुर की सरकार हिमाचल प्रदेश में बनी है तब से प्रदेश के साथ सुंदरनगर में विकास की नदिया बही है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास धन की कोई कमी नही है जो भी स्थानीय लोगों की मांग होगी उसे प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा। सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो वर्ष छ महीने में पांच सौ करोड़ के कार्य प्रगति पर है।
पांच लाख से बनेगा देहवी का प्राथमिक विद्यालय भवन : MLA राकेश जम्वाल।
