तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान…
खान पान के कल्चर के जरिए महामारी के खिलाफ लोगों को किया जागरूकता
मदुरई :- आप भारत में रहते हो और पराठों का स्वाद न पता हो ऐसा नहीं हो सकता। वही बात करे मदुरई की तो उस शहर के पराठे काफी फेमस हैं. कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान मदुरई के एक रेस्तरां ने मदुरई के खान पान के कल्चर के जरिए इस कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है. टेम्पल सिटी रेस्तरां के मालिक के एल कुमार ने कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए फेस मास्क के आकार के पराठे बनाए है। और लोगों को जागरूक करने का काम किया है।
ये पराठे अपने शेप की वजह से तेजी से इन्टरनेट पर वायरल हो रहे है। मदुरै के कुमार ने टीओआई को बताया कि कोरोना काल में जब सबके लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे मुश्किल समय में भी मैंने कुछ लोगों को इन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देखा है। ऐसे में वह लोगों को इस माध्यम से जागरूक करना चाहते है। ताकि लोग इस महामारी को रोका जा सके।
पराठे या फेस मास्क? सोशल मीडिया पर वायरल कोरोना बोंडा और डोसा..
