पंचकूला में आतिशबाजी की आग से 80 झुग्गियां, पानीपत में 3 फैक्ट्रियां, अम्बाला में 3 दुकानें जलीं!
पंचकूला/ पानीपत/ अम्बाला (ब्यूरो)-: दिवाली के दिन प्रदेशभर में आगजनी की 155 से ज्यादा घटनाएं सामने आई है । पंचकूला में आग ने गरीबों के सर से छत छीनी तो पानीपत समेत कई जिलों में हजारों लोगों से रोजगार छीन लिया। पंचकूला के सकेतड़ी में शनिवार रात आग से 80 से ज्यादा झुग्गियां जल गईं। इससे करीब 150 लोगों को बच्चों समेत खुले में रात गुजारनी पड़ी।
अब तक प्रशासन की ओर से सिर्फ आश्वास दिया गया, लेकिन राहत नहीं। दूसरी ओर पानीपत में डाहर स्थित सूर्या फैक्ट्री में शनिवार की रात 11:40 बजे आग लगी। शनिवार रात लगी आग पर रविवार सुबह 5:30 बजे काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश : मंडी में नदी में गिरी पिकअप, बिहार के सात मजदूरों की मौत!
बतरा कॉलोनी में जिंदल वूलन में आग से आधे से ज्यादा मशीनें व माल जलकर नष्ट हो गया। न्यू मॉडल टाउन में अनवे रग्स फैक्ट्री में लाग लगने से सामान व मशीनें जल गईं। करनाल में अरडाना स्थित गोशाला में रखा पशुओं का चारा जल गया। गौरतलब है कि एनजीटी के आदेशों के बावजूद प्रदेशभर में पटाखे जलाने पर पाबंदी थी। इसके बावजूद सभी जिलों में पटाखे बिके और जलाए गए, जबकि सरकार ने एनसीआर को छोड़कर जिन जिलों में एक्यूआई सही था। सिर्फ वहीं 2 घंटे तक पटाखे जलाने की अनुमति दी थी।