• लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
• झूठी अफवाहन फैलाने वालों को किया गिरफ्तार
• वाहन पर निकलने वालों का होगा चालान
• वाहन भी किया जाएगा इंपाउंड- एसएचओ
गुहला चीका(सुरेंद्र वधावन)। लॉक डाउन का उल्लंघन करने और झूठी अफवाह फैलाने वालों पर अब पुलिस ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों को भी तुरंत गिरफ्तार किया जा रहा है। आपको बतादें लॉकडाउन के दौरान वाहन लेकर घूम रहे व्यक्तियों के चालान और उनके वाहन को भी इंपाउंड किया जा रहा है। वाहन इंपाउंड की जानकारी गुहला एसएचओ ने दी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की ऐसी झूठी अफवाह ना फैलाएं।