नौगाँव (छतरपुर)। पुलिस ने नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहे 3 लोगों को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक तीन लोगों के पास फर्जी प्रेस कार्ड भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना नौगाँव थाना क्षेत्र की है, जहां मुखबिर की सूचना के आधार पर नशीली दवाइयों की अवैध तस्करी करते 3 लोग पकड़े गये हैं, जिनके पास से 300 बोटल कोरेक्स सीरप बरामद किया गया है, जिसका उपयोग खांसी की दवाई में होता है। बताया जा रहा है कि इस दवाई का नशा भी किया जाता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रशासन की फर्जी परमिशन कार पर चस्पा कर उत्तरप्रदेश के बांदा से नौगाँव होते हुए छतरपुर जा रहे थे। कार में 3 लोग सवार थे, तीनों के पास फर्जी प्रेस कार्ड भी बरामद किया गया है।