धनतेरस के लिए सज कर तैयार हुआ जांजगीर का बाजार, उमड़ रही ग्राहकों की भीड़!
जांजगीर (ब्यूरो) : धनतेरस व दीपावली के लिए बाजार सज गया है। ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक, कपड़े, मिठाई आदि दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। व्यवसायी धनतेरस व दीपावली पर अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद जता रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में दीपवली के पूर्व खरीददारी करने पहुंच रहे हैं।
12 नवम्बर को धनतेरस तथा 14 नवम्बर को दीपावली है। इसके लिए बाजार सजकर तैयार है। ज्वेलरी, कपड़े, इलेक्ट्रानिक, मोबाइल, आटोमोबाइल सहित विभिन्न दुकानों में सामान लेने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यवसायी कई तरह की उपहार योजना चला रहे हैं। दीपावली से पहले पुष्य नक्षत्र पर जिले में उम्मीद से कम कारोबार रहा, मगर व्यवसायी धनतेरस व दीवाली में अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद जता रहे हैं। जांजगीर के जेके ज्वेलर्स, विजय ज्वेलर्स, चांपा के जेके ज्वेलर्स सहित अन्य ज्वेलरी दुकानों में सोने के कंगन, हार, चैन, झुमका, अंगूठी सहित विभिन्न वेरायटी के आभूषण लेने लोग पहुंच रहे हैं।