देश में बीते 24 घंटों में 3900 नए मामले और 1237 मरीज हुए ठीक
दिल्ली (ब्यूरो): स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3900 नए मामले सामने आए हैं और 1273 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना की रिकवरी दर 29.36 फीसद है।
देश में अब त 16,540 मरीज ठीक किए जा चुके हैं और 37,916 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। वहीं, राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3491 हो गई है, जिसमें 1475 कोरोना के एक्टिव केस हैं। राजस्थान में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 हो गई है। गोवा के थीवीम रेलवे स्टेशन से आज 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन मध्य प्रदेश के ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है। भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र और गुजरात में हालात काफी गंभीर हैं।महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 17,974 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में 694 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3301 लोग यहां ठीक हो चुके हैं।
देश में बीते 24 घंटों में 3900 नए मामले और 1237 मरीज हुए ठीक
