नई दिल्ली : (जेपी मौर्या) भारत में कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 1607 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज आए हैं। देशभर में पिछले दो दिनों से लगातार डेढ़ हजार से अधिक कोरोना वायरस संक्रमित सामने आए रहे हैं। हालांकि 26 अप्रैल को नए मामलों में मामूली कमी आयी है। 25 अप्रैल को 1835 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। लेकिन 26 अप्रैल को 1607 मरीज मिले हैं। दूसरी तरफ देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27890 पर पहुंच गई है। इनमें से 20486 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 6523 संक्रमित उपचार के बाद घर जा चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस महामारी से 881 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में लोगों ने दम तोड़ा है। पांच राज्यों में आए 100 से ज्यादा मामले कोरोना वायरस के 26 अप्रैल को 1607 नए मामले आए। देश के पांच राज्यों में 100 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 440 मामले आए हैं। जबकि दिल्ली में 293, गुजरात में 230 संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश में 145 और राजस्थान में 102 लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है।