BHARAT 9 निर्भया गैंगरेप मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने की मांग पर सुनवाई पूरी हुई और जज सतीश अरोड़ा ने चारो आरोपियों जिसमें विनय, अक्षय,ठाकुर मुकेश और पवन गुप्ता को फांसी देने की तारीख का फैसला सुनाया गया। सभी दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी पर लटका दिया जायेगा। पूरी सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में निर्भया के माता पिता और उनके वकील भी मौजूद थे।
वही फैसला सुनाने से पहले पूरे कोर्ट परिसर की सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई थी। कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए। फैसला सुनाने से पहले जज सतीश अरोड़ा ने सभी दोषियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बारी बारी से बात की। सभी से उनका नाम पूछा। कोर्ट ने केस से जुड़े लोगों को छोड़कर सभी को कोर्टरूम से बाहर निकाल दिया।
अभियोजन पक्ष ने दोषियों की फांसी की सजा के लिए डेथ वारंज जारी करने की मांग की थी। कोर्ट दिल्ली सरकार की उस अर्जी पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें निर्भया मामले में चारों दोषियों को फांसी देने के लिए ‘डेथ वारंट’ जारी करने का अनुरोध किया गया था। पटियाला हाउस कोर्ट के आज के फैसले पर पूरे देश की नजर लगी हुई थी।
गौरतलब हो कि 2012 के दिसंबर में देश की राजधानी दिल्ली में हुए गैंगरेप ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था।