नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के भारत नगर थाने के एक कांस्टेबल की मौत हो गई है. कांस्टेबल अमित की तबियत मंगलवार को अचानक से बिगड़ी. जिसके बाद उसे आरएमएल अस्पताल ले जाया गया.
सोमवार की रात को अमित को बुखार आया था. साथ ही उसे सांस लेने में तकलीफ हुई. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि अमित कोरोना की चपेट में आ गया था.
पुलिस का कहना है कि अमित के सैंपल लिए गए थे और अभी टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है उसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि उसे कोरोना था या नहीं. अगर अमित की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो यह दिल्ली पुलिस के अंदर किसी की कोरोना के चलते पहली मौत होगी.
नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
देश में संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटों में 126 लोगों की मौत हुई है. अबतक इस जानलेवा संक्रमण के करीब 50 हजार मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 49 हजार 391 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 1694 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 14 हजार 183 लोग ठीक भी हुए हैं. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.