गाजियाबाद :(जेपी मौर्या) दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार शाम को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तेज भरी आंधी के साथ बारिश हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में पहले बादल छाए। उसके बाद तेज हवाएं चलने लगी। जिसके बाद मौसम ने करवट बदलते हुए तेज बारिश हुई। वहीं दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के दौरान ओले भी पड़े हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत नोएडा ग्रेटर नोएडा के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई।
इसका असर गाजियाबाद में भी देखा गया। जहां पर तेज धूप के बाद आसमान में बादल छा गए और दिल्ली एनसीआर में अंधेरा हो गया। जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आंधी बारिश और ओलो को लेकर चेतावनी पहले ही जारी कर दी गई थी।।वही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया। मौसम विभाग ने कहा कि यूपी के 12 जिलों में आंधी बारिश और ओले पड़ने का संकेत है।