हिसार(भारत 9 ब्यूरो)। टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट शुक्रवार को हरियाणा किसान अनाज मंडी कमेटी के एक वरिष्ठ अधिकारी सुलतान सिंह की चप्पल और थप्पड़ से पिटाई की थी। जिसके चलते वह इस मामले में विवादों में घिर गई थी। बतादें सोशल मीडिया पर सोनाली का यह वीडियो वायरल हो गया था। वहीं मार्केट सचिव के कर्मचारियों ने सोनाली की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया है। जानकारी के लिए बतादे आज वहीं सोनाली फोगाट को हिसार कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके चलते सोनाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही कोर्ट ने सोनाली को जमानत पर रिहा कर दिया है।
Published By: Pooja Saini
थप्पड़कांड: BJP नेता और TIKTOK स्टार सोनाली फोगाट ARREST ! POLICE ने COURT में किया पेश !||Bharat9