तोशाम(अनुपम शर्मा)। एसडीएम संदीप कुमार ने मंगलवार को मार्केट कमेटी एवं हैफेड के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में गांव ढाणी माहॅू में धरने पर बैठने वाले किसानों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। आपको बतादे एसडीएम संदीप कुमार ने स्थानीय उपमंडल परिसर में आयोजित की गई बैठक में उपस्थित मार्केट कमेटी एवं हैफेड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन किसानों की सरसों की राशि बकाया है उनको जल्द ही अदायगी दी जाए। उन्होंने किसानों की सरसों की बकाया राशि को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत की। उच्च अधिकारियों ने एसडीएम संदीप कुमार को निर्देश दिए कि जिन 513 किसानों की सरसों की राशि बकाया है उसकी सूची भी जल्दी भेजी जाए। एसडीएम ने बैठक में उपस्थित मार्केट कमेटी भिवानी की सचिव ज्योति धनखड़ को निर्देश दिए कि 513 किसानों की सूची शिघ्र उपलब्ध करवाई जाए ताकि उच्च अधिकारियों को भेजकर किसानों की बकाया राशि की अदायगी की जा सके।
गौरतलब है कि मार्केट कमेटी भिवानी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न 513 किसानों ने अपनी सरसों बेची थी लेकिन किसानों को अभी तक सरसों की पेमेंट नहीं की गई है। एसडीएम संदीप कुमार द्वारा सोमवार को गांव ढाणी माहॅू धरना स्थल पर जाकर किसानों को आश्वासन दिया था कि आपकी सरसों की बकाया राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके पश्चात किसानों ने अपना धरना खत्म कर दिया था। बैठक में मार्केट कमेटी भिवानी की सचिव ज्योति धनखड़, सह सचिव योगेश शर्मा, हैफेड के प्रबंधक संदीप, अनेक आढती एवं सुशील ढाणी माहॅ, विजेंद्र नंबरदार, भान सिंह, अतर सिंह, रविंद्र सिंह, किसान सभा की तरफ से करण सिंह जैनावास व चंदन झूल्ली आदि मौजूद रहे।
Published By: Pooja Saini