फरीदाबाद में नहीं थम रहा कोरोना का कहर
चार पुलिस कर्मचारियों समेत नौ लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
एक तीन साल की बच्ची भी मिली कोरोना पॉजिटिव
अस्पताल के पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया
फरीदाबाद(प्रवीण शर्मा)। फरीदाबाद जिले में को रोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। चार पुलिस कर्मचारियों समेत नौ लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 159 हो गई है। फिलहाल सभी संक्रमित मरीजों को फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि उनकी टीम लगातार हर स्थान की निगरानी कर रही है, जिसके चलते मरीजों की जानकारी विभाग तक पहुंच रही है। शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए आई तीन साल की बच्ची के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहले बच्ची को ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची को भर्ती कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल को खाली करवाकर वहां के पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया है। साथ ही अस्पताल को सेनेटाइज करवाने के लिए भी कहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण फरीदाबाद शुरू से ही रेड जोन मे बना हुआ है। ऐसे में देखना होगा कि होगा कि लॉकडाउन पार्ट-4 में छूट मिलने के बाद अब ये आंकड़ा कहां जाकर रूकता है।
तीन साल की बच्ची के लिए खाली करा दिया पूरा अस्पताल ! डॉक्टर भी नहीं छोड़े!जानिए पूरा मामला!Bharat9|
Published By: Pooja Saini