झाँसी। (ब्यूरो ) आज झाँसी के कोतवाली थाना छेत्र अंतर्गत एक महिला कोरोना पोस्टिव पाए जाने से छेत्र में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद झाँसी जिला प्रसाशन भी अलर्ट हुआ और जिलाधिकारी आंद्रा वामसी एसएसपी झाँसी डी प्रदीप कुमार स्वयं उस छेत्र में पहुँचे और सारे छेत्र को प्रतिबंधित कर दिया जिसके बाद झाँसी नगर के हर चौराहे पर पुलिस ने भी और सख्ती के साथ चैकिंग करना स्टार्ट कर दिया वही जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि इस मौहल्ले में लगभग 300 हर है जिसमे 12 मेडिकल टीमों को लगाया गया जो घर घर जाकर सभी के सेम्पिल लेने का कार्य कर रही है।