जुलाना(विजेंद्र बाबा)। जुलाना की महिलाओ ने पेश की एक नई मिसाल। बच्चों समेत खुद को घर में बंद किया हुआ है, ताकि कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचा जा सके। महिलाओं ने कहा की हमने पीएम मोदी की अपील को तहे दिल से माना है और हम सब उनके साथ है।
जुलाना की महिलाएं किस काम में आई मोदी के साथ ? जानिए !
