जींद(अनिल कुमार)। लॉक डॉउन खुलते ही कोरोना ने अपनी रफ्तार पकडनी शुरु कर दी है। आपको बतादें बाहरी कनेक्शन के बढ़ने से प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जींद जिले में लगातार कोरोना अपना पैर पसार रहा है। आज जिला में 2 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बतादें गांव बरसोला का रहने वाला 77 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 8 तारीख को लड़ाई झगड़े के मामले में पीजीआई रोहतक इलाज करवाने गया था, वहीं दूसरा सफीदो के डीडवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिला है। दोनो की पंचुकला से ट्रेवल हिस्ट्री बताई जा रही है। पिछले 4 दिन में 29 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए है। आज के 2 और केस मिलाकर 74 केस हो चुके है, 30 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है ठीक जबकि 3 की कोरोना संक्रमण से हो मौत हो गई है।
Published BY: Pooja Saini