नई सब्जी मंडी में पिछले 15 सालों से बरसात के पानी की निकासी नहीं !
पानी की निकासी के लिए 58 लाख रुपए की मंजूरी।
जींद (अनिल कुमार ):- पिछले 15 सालों से नई सब्जी मंडी में जहां बरसात का पानी निकासी ना होने के कारण आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था और आढ़ती लगातार सरकार से पानी की निकासी के लिए सरकार से गुहार लगा रहे थे। वही हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने जींद की नई सब्जी मंडी से बरसात के दिनों में इकट्ठे होने वाले बरसात के पानी की निकासी के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया है… जिसके लिए बोर्ड ने इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए 58 लाख रुपए मंजूर किए हैं। पानी की निकासी के लिए बिछाई जाने वाली नई पाइप लाइन का कार्य शुरू करने के लिए जल्द ही विभाग द्वारा टेंडर निकाले जा रहे हैं और अगले दो-तीन महीने में इस गंभीर समस्या से सब्जी मंडी के आढ़तियों को निजात मिलेगी मार्केटिंग बोर्ड द्वारा और सरकार द्वारा की गई…. इस पहल से सब्जी मंडी के आढ़तियों में खुशी की लहर है । नई सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान अवतार कुमरा का कहना है कि बरसात के समय में सब्जी मंडी में बरसात का पानी इकट्ठा हो जाता था जिसकी निकासी ना होने से सब्जी विक्रेताओं और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था फिलहाल में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा सब्जी मंडी से बरसात का पानी निकासी हेतु योजना तैयार की गई है जिसके लिए विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं और जल्द ही पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन बिछा दी जाएगी वे सरकार के धन्यवादी है की जिन्होंने उनकी समस्या का समाधान करने हेतु उनके सुध ली है।
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड जींद के एसडीओ विकास गुप्ता ने बताया कि नई सब्जी मंडी में पिछले 15 सालों से बरसात का पानी की निकासी ना होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था बोर्ड द्वारा पानी की निकासी के लिए 58 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं और नई पाइप लाइन बिछाकर सब्जी मंडी के पानी को 2 किलोमीटर दूर जन स्वास्थ्य विभाग के डिस्पोजल प्लांट में छोड़ा जाएगा उन्होंने बताया कि जल्द ही इस काम को शुरू करने के लिए टेंडर खोले जा रहे हैं और अगले दो-तीन महीनों में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्डा ने बताया कि पिछले 15 सालों से नई सब्जी मंडी के आढ़ती पानी की निकासी के लिए प्रयासरत थे और यह समस्या आढ़तियों ने उनके सामने भी रखी थी जिस के निदान हेतु हरियाणा के मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत कराया गया था जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने सब्जी मंडी से पानी की निकासी के लिए 58 लकग का बजट मंजूर किया है और जल्द ही सब्जी मंडी से पानी की निकासी के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा।