जानें रुद्राक्ष पहनने से होने वाले फायदों के बारे में !
(ब्यूरो)।: रुद्राक्ष हिंदु धर्म में बहुत जरूरी मानी जाती है, रुद्राक्ष शंकर भगवान का चिन्ह मना जाता है। जिसको शंकर जी हमेशा अपने गले में डालकर रखते है। लेकिन बहुत से लोगों को रुद्राक्ष पहनने का शोक होता है , तो आइए आज जानते है रुद्राक्ष से होने वाले फायदों के बारे में। आजकल बाजार में रुद्राक्ष आपको सरलता से मिल जाता है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उन्ही रुद्राक्ष का महत्व होता है जो की पंचमुखी रुद्राक्ष होते है। इसको धारण करने से हृदय संबंधित बीमारियां, तनाव, चिंता, रक्त दबाव आदि जैसी बीमारियों से मुक्ति मिलती है।
1. धार्मिक मान्यता के अनुसार जिस घर में रुद्राक्ष की नियमित पूजा होती है वहां अन्न, वस्त्र, धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती है। ऐसे घर में लक्ष्मी का सैदव वास रहता है। माना जाता है कि रुद्राक्ष को हमेशा धारण करने वाला और इसकी पूजा करने वाला अंत काल में शरीर को त्यागकर शिवलोक में स्थान प्राप्त करता है।
2. राणिक कथाओं में उल्लेख है कि सती के देह त्याग पर शिव जी को बहुत दुःख हुआ और उनके आंसू अनेक स्थानों पर गिरे जिससे रुद्राक्ष उत्पन्न हुआ है। इसलिए रुद्राक्ष धारण करने वाले के सभी कष्ट भगवान हर लेते हैं।
3. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मनुष्य के बीमार होने का बड़ा कारण ग्रहों की प्रतिकूलता होती है। रुद्राक्ष धारण करने से ग्रहों की प्रतिकूलता दूर होती है। चाहे व्यक्ति शनि की साढ़ेसाती से पीड़ित हो या शनि ने चन्द्रमा को पीड़ित करके आपके जीवन में कष्ट भर दिया हो रुद्राक्ष हर हाल आपके लिए फायदेमंद होता है।
4. रुद्राक्ष धारण करने से अनुकूल फल की प्राप्ति होती है। अगर आप किसी शुभ दिन पर गंगा स्नान करने की चाहत रखते हैं और गंगा तट पर नहीं पहुंच पाते हैं तब रुद्राक्ष को सिर पर रखकर भगवान शिव का ध्यान करें तो गंगा स्नान का फल प्राप्त हो जाता है।